हुसैनगंज (फतेहपुर)। कम किराया देने पर शनिवार सुबह कंडक्टर ने चलती बस में चढ़ रहे सगे भाइयों समेत तीन छात्रों को धक्का दे दिया। एक छात्र की बस से कुचलकर मौत हो गई। जबकि बड़ा भाई भी जख्मी हुआ है और तीसरे छात्र की हालत नाजुक है। लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर जाम लगा दिया। इस दौरान करीब चार घंटे तक यातायात बाधित रहा। पिता की तहरीर पर कंडक्टर व चालक पर गैर इरादतन हत्या का रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जाम खोला।

- भारत की 11 सबसे मजबूत कारें: Bharat NCAP की 5-स्टार रेटिंग वाली गाड़ियां,
- कक्षा-5 के बच्चे नहीं हल कर पाए गुणा का सवाल, शैक्षिक गुणवत्ता ठीक न देख डीएम ने नाराजगी जताई
- उच्च प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन कार्य को मिलेगा बढ़ावा…1484 नए टैबलेट मिले
- Primary ka master: लापरवाही: शिक्षकों से पहले स्कूल पहुंचे बच्चे, 23 मिनट तक निहारते रहे ताला
- Primary ka master: शासन हर महीने कराएगा बेसिक स्कूलों में एमडीएम की जांच
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के कनईपर निवासी सतेंद्र यादव (14) कक्षा आठ का छात्र था। वह अपने बड़े भाई भूपेंद्र (16) व गांव के साहिल (13) के साथ सुबह कॉलेज हुसैनगंज जाने के लिए मवई बस अड्डे पर बस का इंतजार कर रहे थे। हथगाम की ओर से बस आई तो धीमी चलती बस पर तीनों चढ़ने लगे। इस पर किराये को लेकर विवाद हो गया और उसने तीनों को धक्का दे दिया। मृतक के पिता धर्मेंद्र ने बताया कि बस कंडक्टर बच्चों को पहचानता था। इसके बाद भी उसने तीनों को धक्का दिया। जिसमें सतेंद्र की मौत हो गई।