लखनऊ, । ईडी ने सिपाही भर्ती और आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक कराने के मामले में दो मास्टरमाइंड डॉ. रवि अत्री और सुभाष प्रकाश को भी अपने मुकदमे में न्यायिक रिमाण्ड पर ले लिया। एसटीएफ के हत्थे चढ़ने के बाद से दोनों आरोपित इस समय जेल में बंद हैं। विशेष न्यायालय (पीएमएलए) के जज नीलकंठ मणि त्रिपाठी ने इन दोनों आरोपितों की सात दिन की रिमाण्ड स्वीकृत कर दी है। रिमाण्ड मिलते ही ईडी के अफसर सोमवार रात ही जेल से दोनों को अपने कार्यालय ले आए थे।
लखनऊ स्थित जोनल मुख्यालय में ईडी ने मंगलवार को कुछ देर ही दोनों आरोपितों से पूछताछ की है। इनसे अभी यही पूछा गया कि किस तरह और कहां-कहां से पर्चा आउट कराया है। कितने अभ्यर्थियों से वसूली ली और किसके माध्यम से रकम जमा करवाई गई। ईडी सूत्रों के मुताबिक, अभी फौरी तौर पर ही पूछताछ हो सकी है। बुधवार को ईडी के तीन अधिकारी इन दोनों से कई बिन्दुओं पर पूछताछ करेंगे। पर्चा लीक कराने का मुख्य मास्टरमाइन्ड राजीव नयन था।
उसके बाद सबसे अहम भूमिका रवि अत्री और सुभाष प्रकाश की रही थी। एसटीएफ इन दोनों को काफी मशक्कत के बाद पकड़ सकी थी।