गोंडा जिले के अलग-अलग मार्गों पर हुई सड़क दुर्घटना में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की शिक्षिका समेत दो लोगों की मौत हो गई। किसान समेत दो घायल हो गए हैं। मृतक के स्वजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
शिवदयालगंज बस्ती के थाना छावनी अन्तर्गत खेमराजपुर शंकरपुर गांव की रहने वाली सविता सिंह कटरा शिवदयालगंज के जफरापुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अंशकालिक व्यायाम शिक्षिका थीं। वह परिवार के साथ अयोध्या के साकेतपुरी कृष्णा नगर कालोनी में रहती थीं। मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे सविता सिंह अयोध्या स्थित आवास से स्कूटी लेकर विद्यालय के लिए जा रही थी।
- Teacher diary: दिनांक 20 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- ट्रक की टक्कर से सड़क दुर्घटनाओं में शिक्षिका समेत दो की मौत
- मतदाताओं की पहचान का काम पुलिस का नहीं : चुनाव आयोग
- 73 हजार पेंशनर्स को तत्काल मिलेगा बढ़ा महंगाई भत्ता
- सेवानिवृत्त कर्मचारी पर नहीं कर सकते अनुशासनात्मक कार्रवाई : सुप्रीम कोर्ट
अयोध्या-गोरखपुर हाईवे स्थित नये सरयू पुल पर महेशपुर गांव के सामने बस्ती की तरफ जा रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। सविता स्कूटी समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गई। शिक्षिका को अयोध्या के श्रीराम
अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि ट्रेलर और चालक पुलिस की हिरासत में ले लिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है।
दतौली धानेपुर के रहने वाले शुभम गुप्ता सोमवार की रात में बाइक
से रवि पटवा के साथ अयोध्या से घर जा रहे थे। दतौली-धानेपुर मार्ग स्थित बनकसिया शिवरतन सिंह गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दोनो सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, चिकित्सक डा. आलोक गुप्ता ने शुभम गुप्ता को मृत
घोषित कर दिया। रवि पटवा को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी दतौली सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि शुभम की मौत हो गई है। बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शिवदयालगंज: नवाबगंज थाना के बल्लीपुर के पास अज्ञात वाहन ने उमापति पांडेय निवासी सुखवापुर टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मेडिकल कालेज अयोध्या में भर्ती कराया गया, चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है। उमरी बेगमगंज सोमवार को आम के बोटे लादकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर बिजली के खंभों से टकरा गई। चार खंभे टूट गए हैं। उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को सीज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा किया गया है।