मंझनपुर। बीएसए ने बुधवार को ■चायल व नेवादा ब्लॉक क्षेत्र के ■ परिषदीय स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इसमें तामम कमियों के साथ ही कम छात्रसंख्या मिली। इस पर शिक्षकों से उन्होंने जवाब तलब किया है।
- Primary ka master: महिला शिक्षिका को उसके पति ने पीटा
- Primary ka master: शिक्षक ने छात्रा से बोला- मुझसे शादी करोगी, हंगामा: भाग रहे शिक्षक को दौड़कर पकडा
- विभाग में मचा हड़कंप : चार बीईओ के खिलाफ डीओ लेटर जारी
- सफाई कर्मचारी की मासिक उपस्थिति प्रधानाध्यापक नहीं करेंगे प्रमाणित👇
- Primary ka master: स्कूल समय में बीएलओ का कार्य करने पर नपेंगे शिक्षक
चायल के प्राथमिक विद्यालय गिरिया खालसा के निरीक्षण में नामांकित 305 बच्चों के सापेक्ष 157 मौजूद मिले। स्कूल में उपस्थिति बढ़ाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। प्रधानाध्यापक ने शिक्षामित्र – सुषमा के अनुपस्थित होने के बाद भी – पंजिका व विद्यालय लॉग बुक पर इसे अंकित नहीं किया। इसके अलावा अन्य तमाम किमी मिली। – इस पर बीएसए ने इंचार्ज – प्रधानाध्यापक से जवाब तलब किया। कंपोजिट विद्यालय चौराडीह में पंजीकृत 512 के सापेक्ष 317 छात्र छात्राएं मौजूद मिले। बच्चों के लिए स्कूल में केवल 16 लीटर ही दूध मिला। जो बच्चों की संख्या के सापेक्ष कम था। बीएसए ने प्रधानाध्यापक से जवाब तलब किया है।
नेवादा के प्राथमिक विद्यालय कौडिया में लॉग बुक पर 16 नवंबर के बाद से कोई सूचना अंकित नहीं
मिली। साथ ही रनिंग वाटर का बेस नहीं बना मिला। इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक से जवाब तलब किया।
कंपोजिट विद्यालय खपरा खंदेवरा में पंजीकृत 133 बच्चों के सापेक्ष 64 ही मौजूद रहे। जबकि एमडीएम रजिस्टर में 98 छात्रों के भोजन करने की सूचना अंकित मिली।