● आयोग को अब तक 550 पदों का मिल चुका है अधियाचन
● आयोग ने जारी किया विज्ञापन जारी करने का संभावित समय
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता भर्ती प्रक्रिया की कवायद तेज कर दी है। भर्ती प्रक्रिया के सभी तकनीकी अड़चन को आयोग ने दूर कर लिया है। आवेदन की प्रक्रिया दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगी। आयोग के उप सचिव वीरेंद्र मणि त्रिपाठी की ओर से जारी विज्ञप्ति में स्पष्ट कर दिया गया है कि सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य/विशेष चयन)-2024 का विज्ञापन दिसंबर के पहले सप्ताह में संभावित है। इस परीक्षा के तहत 550 पदों पर भर्ती की जाएगी। आयोग ने 12 जनवरी 2024 को जारी परीक्षा कैलेंडर में ही स्पष्ट कर दिया था कि पाठ्यक्रम और परीक्षा योजना के संदर्भ में शासन से अनुमोदन मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

- पीएफ बकाया डिमांड ड्राफ्ट से भी जमा होगा
- Primary ka master: इनसे सीखें: सेवानिवृत्ति के बाद भी छात्रों की खातिर गुरुजी नहीं हुए ‘रिटायर’
- Primary ka master: खंड शिक्षाधिकारियों विरुद्ध बैठक कर शिक्षकों ने व्यक्त किया रोष
- Primary ka master: CCL में खेल करने के मामले में बीईओ निलंबित
- Primary ka master: बेसिक स्कूलों में मिलेगी शिक्षा और सेहत की जानकारी
जनवरी 2024 तक आयोग को सहायक अभियंता के तकरीबन 100 पदों का अधियाचन मिल चुका था। बाद में विभागों की ओर नए पदों का अधियाचन भी आयोग को भेजा गया। यूपीपीएससी को अब तक 550 पदों का अधियाचन मिल चुका है। परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम को लेकर शासन से हरी झंडी मिलने के बाद अब आयोग दिसंबर के पहले सप्ताह में इस भर्ती का विज्ञापन जारी करने जा रहा है।
इन विभागों में भर्तियों होने की उम्मीद
आयोग के वर्ष 2021 के विज्ञापन के तहत लोक निर्माण विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन, नगर विकास विभाग, कृषि विभाग, आवास एवं विकास परिषद, भूगर्भ जल विभाग, लघु सिंचाई विभाग, औद्योगिक विकास विभाग, गृह (पुलिस) विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में भर्तियां हुई थीं। सूत्रों की माने तो इस विज्ञापन के तहत फिर इन्हीं विभागों भर्तियां होंगी।