बागपत। बीएसए ने बीईओ नगर बड़ौत सचिन रानी व बीईओ छपरौली को कार्यों में लापरवाही पर प्रतिकूल प्रविष्टी दी है। इसके अलावा गौरीपुर जवाहरनगर की प्रधानाध्यापक व दो शिक्षकों पर शिक्षण कार्यों में लापरवाही के कारण प्रतिकूल प्रविष्टी दी गई है।

- नए सत्र का शुभारंभ, परिषदीय स्कूलों में धूमधाम से होगा स्वागत
- पहली बार पीएसी, सशस्त्र पुलिस और विशेष सुरक्षा बल में अलग-अलग भर्ती
- फिर बिगड़ेगा मौसम, तीन अप्रैल को बूंदाबांदी के आसार
- Primary ka master: सजेंगे परिषदीय विद्यालय, स्वागत में बरसेंगे फूल
- माध्यमिक विद्यालयों में छात्र नामांकन बढ़ाने के लिए विशेष अभियान, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग मिलकर करेंगे काम
बीएसए गीता चौधरी ने बड़ौत नगर की बीईओ सचिन रानी को डीएम की समीक्षा बैठक में वहां की एमडीएम पंजिकाओं के डिजिटलाइजेशन की रिपोर्ट शून्य मिलने, दायित्व का सही से निर्वहन न करने, उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टी दी है। इस कारण ही छपरौली के बीईओ ब्रजमोहन सिंह को प्रतिकूल प्रविष्टी दी गई है। इसके अलावा गौरीपुर जवाहरनगर की प्रधानाध्यापक सुनीता को डीएम के निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने, बच्चों की उपस्थिति कम होने, लर्निंग बाई डूइिंग लैब का प्रयोग न करने, शिक्षण कार्य में रूचि न लेने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टी दी गई। इस स्कूल की सहायक शिक्षिका दीप्ति जैन व सहायक शिक्षक नीरज उज्ज्वल को विद्यालय के समय में बीएलओ का कार्य करने, शिक्षण कार्य में रूचि न लेने, अपना कार्य सही से नहीं करने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टी दी गई।