रोल नंबर डालकर देखें रिजल्ट
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती, प्रोन्नति बोर्ड अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि लिखित परीक्षा में समान कट ऑफ अंक वालों को अर्हता सूची में रखा गया है। पात्रसूची uppbpb.gov.in पर है। अभ्यर्थी यहां परिणाम देख सकते हैं।
लखनऊ, । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया।
60,244 पदों के लिए हुई परीक्षा के परिणाम में एक लाख 74 हजार 316 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयनित किया गया है।
यह संख्या कुल पदों की ढाई गुना है। चयनित अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण दस्तावेजों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण से गुजरना होगा। यह दिसम्बर के तीसरे सप्ताह में होगा। इसमें सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा जनवरी के तीसरे सप्ताह से शुरू होगी। सामान्य वर्ग में पुरुष अभ्यर्थियों का कट ऑफ 214, महिला अभ्यर्थियों का 203 रहा है जबकि अनुसूचित जाति (एससी)वर्ग में पुरुषों का 178 और महिलाओं का कट ऑफ 169 रहा। अनुसूचित जनजाति (एसटी) में पुरुष का 146,महिला अभ्यर्थियों का कटऑफ 136 नम्बर का रहा। पिछली जाति (ओबीसी) में पुरुष अभ्यर्थियों का कटऑफ 198 और महिलाओं का 189 रहा। ईडब्ल्यूएस कोटे में पुरुषों का 187, महिला अभ्यर्थियों का 180 रहा। इस बार ईडब्ल्यूएस का कटऑफ ओबीसी कोटे से नीचे रहा है। 60,244 पदों में सामान्य के 24102, ईडब्ल्यूएस के 6024, ओबीसी के 16264, एससी के 12650, एसटी के 1204 पद हैं।
दिसंबर से शुरू होगी प्रमाण पत्रों की पड़ताल
भर्ती बोर्ड अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण के मुताबिक दिसम्बर के तीसरे सप्ताह से चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच शुरू होगी। सूचना बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर मिलेगी। सफल होने वालों को जनवरी के तीसरे सप्ताह में शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। सभी सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा उनके नजदीक के जोन मुख्यालय से संबंधित जिलों में होगी। भर्ती पदों के सापेक्ष तीन गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जा रहा है
भर्ती परीक्षा टाइम लाइन
22/11/2024
● 27 दिसंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक आवेदन मांगे गए
● 60,244 पदों के सापेक्ष 48,17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया
● 23 अगस्त 2024 से 31 अगस्त 2024 के बीच, 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी परीक्षा
● अभिलेखों की समीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण- दिसंबर के तीसरे सप्ताह में।
● शारीरिक दक्षता परीक्षा- जनवरी, 2025 के तीसरे सप्ताह में।