नई दिल्ली, । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से जुड़े सदस्यों को अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) को सक्रिय बनाए रखने के लिए आधार- आधारित सत्यापन करना होगा। इसको लेकर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने नियोक्ताओं (कंपनियों एवं फर्मों) को निर्देश जारी किया है।
इसके तहत सभी यूएएन का आधार नंबर के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) से सत्यापन करना होगा, जिससे ईपीएफओ सदस्यों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके।
पहले चरण में नियोक्ताओं को चालू वित्त वर्ष में अपने सभी कर्मचारियों के लिए आधार-आधारित ओटीपी के माध्यम से यूएएन सक्रियता की प्रक्रिया को 30 नवंबर तक पूरा करना होगा। उसके बाद अन्य सभी कर्मचारियों के लिए भी सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यूएएन सक्रियता से कर्मचारियों को ईपीएफओ की व्यापक ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने में आसानी होगी, जिससे उन्हें अपने भविष्य निधि (पीएफ) खाते की सारी जानकारी मिल सकेगी