71 प्राचार्य, 1136 सहायक आचार्य और 1349 कार्मिकों की होगी भर्ती
लखनऊ, योगी सरकार ने 71 महाविद्यालयों में 2556 पद सृजित करने का निर्णय लिया है। इन महाविद्यालयों में कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय शुरू करने के लिए ये पद सृजित किए गए हैं।
- परख ऐप पर छात्र सूची गलत दिखाई देने के संबंध में महत्वपूर्ण संदेश
- UP : यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस, आधा दर्जन पीसीएस अफसर इधर से उधर; देखें पूरी लिस्ट
- Primary ka master: परिषदीय विद्यालयों में टोल फ्री नंबर पर दर्ज हो सकेंगी शिकायतें
- नवीन माड्यूल अंगीकृत किए जाने के संबंध में
- जल्द तय हो सकता है आरओ परीक्षा का प्रारूप
इनमें प्रचार्य के 71 पद, सहायक आचार्य के 1136 पद, तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के कुल 639 व चतुर्थ श्रेणी के 710 पद सृजित होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि 71 नवनिर्मित या निर्माणाधीन महाविद्यालयों को राजकीय महाविद्यालय के रूप में संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
नौ शहरों का चार हजार करोड़ से होगा कायाकल्प
लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश सरकार ने नौ विकास प्राधिकरणों को विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए 4164.16 करोड़ रुपये देगी। इन प्राधिकरणों में सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद, खुर्जा, बांदा एवं मेरठ शामिल हैं।