अमरोहा। प्राथमिक विद्यालय तारापुर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने बच्चों की योग्यता को परखा। उन्होंने कक्षा तीन के बच्चों से पहाड़े सुने और कक्षा एक और दो के बच्चों के घटाने के सवाल कराएं। हिंदी बिना त्रुटि के पढ़ने पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को प्रशस्तिपत्र देने के निर्देश दिए।
- तीन साल बाद अब एई भर्ती, दो से तीन गुना बढ़ सकते हैं दावेदार
- डीएम ने पढ़वाई किताब परखा शैक्षिक स्तर, बीईओ ने की परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा
- धोखाधड़ी से नौकरी हासिल करने के आरोप में 11 शिक्षकों पर केस
- कंपोजिट ग्रांट जारी, स्कूलों में होंगे स्वच्छता, रंगाई-पुताई व मरम्मत के काम
- टीजीटी-2016 कला की साक्षात्कार तिथि नई जारी होगी, जीवविज्ञान की तैयारी
प्राथमिक विद्यालय तारापुर विकासखंड अमरोहा का डीएम निधि गुप्ता वत्स ने निरीक्षण किया। डीएम ने कहा, यहां विद्यालय में बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा रही है। गंभीरता के साथ बच्चों का ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने प्रधानाध्यापक गौरव कुमार
को पत्र देने के निर्देश दिए। कहा कि इसी तरह जनपद के सभी विद्यालयों में अध्यापकों को रुचि लेकर बच्चों को पढ़ाने पर ध्यान देना होगा, तभी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सकेगा।
उन्होंने प्रधानाध्यापक से निपुण अभियान के तहत निपुण किए गए बच्चों के बारे में भी जानकारी ली। उन्हें विद्यालय में 58 बच्चे पंजीकृत मिलें। उन्होंने अधिक से अधिक बच्चों का पंजीकरण करा कर बेहतर शिक्षा देने के निर्देश दिए। इस सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र, एसडीएम नौगांवा सादात बृजपाल सिंह, विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।