वजीरगंज (गोंडा)। परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति नहीं बढ़ रही है। तमाम प्रयासों के बाद भी 40 फीसदी के करीब बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं। इस पर सीडीओ अंकिता जैन ने बच्चों की हाजिरी दुरुस्त बनाने की पहल शुरू करते हुए कई स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान छपिया में सबसे कम उपस्थिति होने और खंड शिक्षा अधिकारी गीतांजलि त्रिपाठी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की कार्रवाई की गई।

- UPSC 2026 कैलेंडर जारी ,UPSC CSE 2026 प्रीलिम्स परीक्षा 24 मई 2026 को होगी
- अनुपस्थित रहने पर दो सहायक अध्यापकों और सात शिक्षामित्रों का वेतन रोका
- कैबिनेट मीटिंग में मंजूर हुए प्रस्तावों की लिस्ट जारी
- आंगनबाडी नियुक्ति में अनियमितता का आरोप, हाईकोर्ट तक पहुँची शिकायत
- शिक्षा मंत्री से मिले जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने वजीरगंज शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लोनियनपुरवा एवं भगोहर प्रथम का निरीक्षण कर बच्चों को गणित का पाठ पढ़ा कर सवाल को नए एवं रोचक तरीके से हल करने का तरीका भी बताया। कहा कि विद्यार्थियों को उनकी अभिरुचि के अनुसार शिक्षा दें, जिससे वह स्कूल आने से न कतराएं। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को चेतावनी दी कि पढ़ाई के साथ ही बच्चों के लिए अन्य गतिविधियां का संचालन भी कराया जाए। निर्देश दिया कि 30 नवंबर तक स्कूलों में प्रबंध समितियों का गठन पूरा करा लिया जाएं। इसके बाद प्रबंध समितियों के सदस्यों को भी बच्चों व अभिभावकों को जागरूक बनाने की जिम्मेदारी सौंपी जाए।
निपुण असेसमेंट परीक्षा में शत- प्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए मॉक टेस्ट भी कराया जाए। निरीक्षण के दौरान बीएसए अतुल कुमार तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।