आप अवगत हैं कि NCR क्षेत्र में GRAP- 4 के लागू होने के कारण *वायु प्रदूषण से सुरक्षा* के दृष्टिगत उक्त जनपदों के विद्यालयों में *शिक्षण कार्य का संचालन अग्रिम आदेश तक बंद* किया गया है ।
उक्त के सम्बन्ध में सम्बन्धित जनपदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा किए गए अनुरोध के क्रम में उपर्युक्त जनपदों में *निपुण असेसमेंट टेस्ट* का आयोजन अपरिहार्य कारणों से दिनांक – 25 से 28 नवम्बर 2024 तक *स्थगित* किया जा रहा है।
👉 उक्त जनपदों के लिए *निपुण असेसमेंट टेस्ट के आयोजन की तिथि एवं समय सारिणी की सूचना पृथक से प्रेषित* की जायेगी।
अत: निर्देशित किया जाता है उपरोक्तानुसार अनुपालन सुनिश्चित कराने का कष्ट करें।
*आज्ञा से*
*महानिदेशक*
*स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश*
राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन प्रतिदिन एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ता जा (Noida School Closed) रहा है।हवा लगातार जरीली होती जा (Delhi NCR School Closed) रही है। इसे देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के डीएम DM ने स्कूलों school को 25 नवंबर तक बंद करने का निर्देश दिया है। अब स्कूल 26 वंबर को खुलेंगे। ध्यान रहे यह आदेश जिले के सभी सरकारी व प्राइवट स्कूलों school के लिए लागू होगा।
- NAT 2024 : OMR Sheeet – Do’s and Don’ts
- डीएम दीपक मीणा के आदेश के अनुसार सोमवार 25 नवंबर से स्कूल यथावत और यथा समय खुलेंगे
- इन जिलों में निपुण एसेसमेंट टेस्ट (NAT 2024) हुआ स्थगित
- D.EL.ED Assessment as per New GO’s Lakshayas (22 Nov 24) : डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के माध्यम से आकलन कराये जाने के संबंध में।
- IMP : प्राचार्य DIET एवम् BSA – मेरठ, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, मुजफ्फरनगर एवम् शामली में 25 से 28 नवम्बर 2024 तक शिक्षण कार्य का संचालन अग्रिम आदेश तक बंद, देखें 👇
25 नवंबर तक बंद रहेंगे नोएडा के स्कूल बता दें इससे पहले 18 नवंबर को नोटिस notice जारी कर 23 नवंबर तक स्कूल school बंद करने का निर्देश दिया गया था। वहीं अब इसे बढ़ाकर 25 नवंबर, सोमवार तक कर दिया गया है। हालांकि छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज online classes जारी रहेंगी। यहां आप जान सकते हैं कि क्या गाजियाबाद और दिल्ली के स्कूल भी बंद रहेंगे।