संभल में बवाल के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद, आठवीं तक के स्कूल आज बंद
संभल में बवाल के बाद इंटरनेट बंद कर दिया गया है। अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम डॉ.राजेंद्र पैंसिया ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। कहा गया है कि संभल तहसील में अगले 24 घंटे तक इंटरनेट सेवाएं ठप रहेंगी। इसके साथ ही आठवीं तक के विद्यालय आज बंद रहेंगे।
संभल में शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान बवाल, आगजनी, पथराव और फायरिंग में तीन युवकों की मौत के बाद इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है। अब कल यानी सोमवार को स्कूलों को भी बंद रखने का आदेश जारी हो गया है। संभल के डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया के अनुसार हालात को सामान्य करने व चीजों को सोशल मीडिया पर अनावश्यक प्रसारित न करने के लिए एहतियातन 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। सोमवार चार बजे इंटरनेट सेवाएं चालू होंगी। इसके साथ ही सोमवार को संभल तहसील क्षेत्र के प्राइमरी व माध्यमिक के स्कूलों में अवकाश रहेगा। वहीं, बवाल में मरने वाले तीनों युवकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि तीनों लोगों की मौत 315 बोर के तमंचे से निकली गोली से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है। दो लोगों को लगी गोली आरपार निकल गई। जबकि एक के अंदर गोली फंसी रह गई।