काकोरी, पारा कोतवाली में ग्राम रोजगार सेविका ने हरदोई के माधोगंज में तैनात ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि वीडियो करीब तीन साल तक लिव इन में रहा। महिला गर्भवती हुई तो एक बार गर्भपात कराया। दूसरी बार नवजात बेटे को बिना इलाज के मार दिया।
पारा निवासी महिला हरदोई में संविदा पर ग्राम रोजगार सेविका के पद पर है। करीब तीन साल पहले वीडीओ विजय कुमार से पहचान हुई। दोनों लखनऊ से रोज साथ हरदोई जाने लगा। महिला ने पहले पति से अलगाव की बात कही, को विजय ने कहा कि उसकी पत्नी की भी मौत हो गई। दो बच्चे हैं। इसके बाद विजय ने रोजगार सेविका से शादी का प्रस्ताव रखा। विजय ने मोहान रोड पर एक कमरा किराए पर लिया और दोनों साथ रहने लगे। आरोप है कि गर्भवती होने पर विजय ने दवा देकर गर्भपात करा दिया। करीब एक साल बाद दोबारा गर्भवती हुई और बेटे को जन्म दिया। नवजात को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां से विजय ने जबरन डिस्चार्ज करा लिया, जिससे नवजात की मौत हो गई। एक बार बच्चों से मिलने आलमनगर स्थित घर गए विजय को फोन मिलाया तो उसके बेटे से बात हुई, जिससे पता चला कि उसकी पत्नी जिंदा है।
कृष्णानगर में होटल संचालक की बेटी से गैंगरेप
लखनऊ। कृष्णानगर कोतवाली में होटल संचालक ने नशीला कोल्ड ड्रिंक पिला कर बेटी से गैंगरेपका मुकदमा दर्ज कराया है। बरिगवां के पास होटल चलाने वाले पिता के मुताबिक कृष्णानगर निवासी धर्मेंद्र सब्जी सप्लाई करता है। वह अक्सर होटल आता था, जिससे उनकी बेटी से पहचान हो गई। आरोपित ने युवती को मिलने के लिए दोस्त आकाश के कमरे पर बुलाया था। वहां नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला कर धर्मेंद्र और आकाश ने दुराचार किया। होश आने पर युवती ने विरोध किया तो आरोपितों ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पिता के मुताबिक आरोपित कई दिनों तक यौन शोषण करते रहे। धर्मेंद्र और आकाश की हरकतों से परेशान युवती ने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी।