कौशांबी, नगर पंचायत के डीहा प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक का स्कूल परिसर में मेज पर पैर रखकर सोते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में बीएसए ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

- बच्ची के कक्षा में शौच करने पर प्रधानाचार्य ने की पिटाई, बेहोश, अस्पताल में भर्ती
- राजकीय शिक्षकों ने गिनाए बीईओ पदोन्नति कोटा न बढ़ाने के कारण
- बेसिक शिक्षा विभाग बैठक/कार्यवृत्त सत्र 2024-25 (exclusive) 🚩
- आरटीईः मनपसंद स्कूल के फेर में दूसरे विकल्प से बना रहे दूरी
- विशिष्ट बीटीसी 2001 व 2004 के शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने, शिक्षकों को पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान देने, गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदलने की मांग को लेकर एक मई को प्रदेशभर में बीएसए कार्यालयों पर धरना देंगे शिक्षक
रविवार को सोशल मीडिया पर नगर पंचायत चायल के डीहा प्राथमिक स्कूल का एक फोटो तेजी से वायरल हुआ। वायरल फोटो में सहायक अध्यापक विद्यालय परिसर में मेज पर पैर रखकर सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। जबकि विद्यालय की एक बच्ची उसी मेज पर हाथ रख कर दूसरे बच्चे से बात करती दिख रही है।
बता दें कि दो दिन पहले भी इसी विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। यहां के बच्चे बिना सीढ़ी के छत पर चढ़ कर सफाई करने दिख रहे थे। यह फोटो और वीडियो प्राथमिक विद्यालय डीहा का बताया जा रहा है, हालांकि वायरल फोटो और वीडियो की अमर उजाला पुष्टि नहीं कर रहा है।
फोटो और वीडियो की जानकारी मिलते ही बीआरसी चायल के शिक्षकों में खलबली मची है। इस संबंध में बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा का कहना है कि विद्यालय परिसर में अध्यापक की फोटो वायरल होने जैसा मामला संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच कराएंगे। यदि शिक्षक दोषी मिले तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।