देवरिया। बीआरसी देवरिया सदर क्षेत्र के शिक्षक और एआरपी विभागीय आदेशों की अवहेलना करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।
जिले के परिषदीय स्कूलों में 27 व 28 नवंबर को निपुण असेसमेंट टेस्ट और चार दिसंबर को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की परीक्षा आयोजित होने वाली है। इस संबंध में 22 नवंबर को खंड शिक्षाधिकारी ने बैठक बुलाई थी। इसमें 38 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व तीन एआरपी ने शामिल होना ही जरुरी नहीं समझा।

- बच्ची के कक्षा में शौच करने पर प्रधानाचार्य ने की पिटाई, बेहोश, अस्पताल में भर्ती
- राजकीय शिक्षकों ने गिनाए बीईओ पदोन्नति कोटा न बढ़ाने के कारण
- बेसिक शिक्षा विभाग बैठक/कार्यवृत्त सत्र 2024-25 (exclusive) 🚩
- आरटीईः मनपसंद स्कूल के फेर में दूसरे विकल्प से बना रहे दूरी
- विशिष्ट बीटीसी 2001 व 2004 के शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने, शिक्षकों को पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान देने, गर्मी को देखते हुए स्कूलों का समय बदलने की मांग को लेकर एक मई को प्रदेशभर में बीएसए कार्यालयों पर धरना देंगे शिक्षक
अब बीईओ ने इन सभी को नोटिस जारी किया है। देवरिया सदर के समस्त प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, एसआरजी एवं एआरपी की बैठक 22 नवंबर को दोपहर तीन बजे से निर्धारित की गई थी।
इसमें 15 बिंदुओं की समीक्षा के साथ-साथ आगामी 27-28 नवंबर व चार दिसंबर क्रमशः एनएटी व एनएएस जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा की तैयारियों को लेकर चर्चा की जानी थी। खंड शिक्षाधिकारी बताया कि पंजिका के अवलोकन करने पर पता चला।