देवरिया। बीआरसी देवरिया सदर क्षेत्र के शिक्षक और एआरपी विभागीय आदेशों की अवहेलना करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।
जिले के परिषदीय स्कूलों में 27 व 28 नवंबर को निपुण असेसमेंट टेस्ट और चार दिसंबर को राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की परीक्षा आयोजित होने वाली है। इस संबंध में 22 नवंबर को खंड शिक्षाधिकारी ने बैठक बुलाई थी। इसमें 38 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व तीन एआरपी ने शामिल होना ही जरुरी नहीं समझा।
- NAT and PARAKH App issue FAQs : NAT आकलन से संचालन में आ रही तकनीकी समस्याओं के निम्न FAQs बनाये गए, देखें और समस्याओं का समाधान करें 👇
- सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप को रजिस्ट्रेशन शुरू
- प्रबंध समितियों का दखल बढ़ा राजनीति के अड्डे बने स्कूल
- NPS Grant Grid report : नवीन पेंशन योजना के अन्तर्गत बेसिक शिक्षा परिषदीय प्राथमिक विद्यालय / सहायता प्राप्त जू०हा० स्कूलों के शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए टियर-1 खाते में सरकारी अंशदान हेतु लेखा शीर्षक 2071-01-117-03-33 में भुगतान हेतु धनराशि का आवंटन।
- अवकाश स्वीकृत न किए जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी
अब बीईओ ने इन सभी को नोटिस जारी किया है। देवरिया सदर के समस्त प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, एसआरजी एवं एआरपी की बैठक 22 नवंबर को दोपहर तीन बजे से निर्धारित की गई थी।
इसमें 15 बिंदुओं की समीक्षा के साथ-साथ आगामी 27-28 नवंबर व चार दिसंबर क्रमशः एनएटी व एनएएस जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा की तैयारियों को लेकर चर्चा की जानी थी। खंड शिक्षाधिकारी बताया कि पंजिका के अवलोकन करने पर पता चला।