सरकार की तमाम कवायद के बावजूद प्राइमरी शिक्षा की हालत में सुधार नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार को विकास खंड की ग्राम पंचायत डींगरा के प्राइमरी स्कूल में शिक्षकों ने समय से एक घंटा पहले ही बच्चों की छुट्टी कर उनको घर भेज दिया। स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचीं एसडीएम ने इंचार्ज अध्यापक को फटकार लगाई। एसडीएम ने मामले से खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराते हुए रिपोर्ट डीएम को प्रेषित कर दी है।
एसडीएम चंद्रकांता ने बताया कि शुक्रवार को वह दो बजे ग्राम पंचायत डींगरा के प्राइमरी स्कूल के निरीक्षण के लिए पहुंचीं। स्कूल में एक भी बच्चा मौजूद नहीं था। बच्चों के नहीं दिखाई देने पर एसडीएम ने इंचार्ज शिक्षक से पूछताछ की। एक शिक्षक ने बताया कि इन दिनों परीक्षा चल रही है। परीक्षा के बाद बच्चों को घर भेज दिया गया। दो बजे ही बच्चों की छुट्टी कर दी गई थी। शिक्षक उत्तर पुस्तिका जांचने में लगे हुए थे। एसडीएम ने समय से पहले ही बच्चों की छुट्टी करने पर इंचार्ज अध्यापक को फटकार लगाई। उन्होंने बीईओ अरुण कुमार से इस संबंध में वार्ता की। एसडीएम ने बताया कि मामले की जानकारी डीएम को प्रेषित कर दी गई है। वहीं, दूसरी ओर बीएसए ने बताया कि मामले में इंचार्ज अध्यापक से जानकारी मांगी गई है।