बस्ती। कप्तानगंज ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर की सहायक अध्यापक संध्या यादव को भी बीएसए अनूप कुमार ने निलंबित कर दिया है। उन्हें कप्तानगंज ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय मीतासोती से संबद्ध किया गया है। वहीं बीएसए कार्यालय से संबद्ध बीईओ को जांच भी सौंप दी गई है।
- Shikshamitra : उपचुनाव खत्म, क्या दिसंबर में होगा शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान? क्या बोले शिवकुमार शुक्ला
- Primary ka master: शिक्षक ने अफसरों का नाम लेकर दीं गालियां, वीडियो हुआ वायरल
- Primary ka master: सहायक अध्यापक भी लापरवाही में निलंबित
- Primary ka master: शिक्षकों की कमी से परिषदीय विद्यालयों का फूल रहा दम
- Primary ka master: बेसिक शिक्षा कार्यालय से बाबा साहेब का चित्र गायब होने पर जताया विरोध
बीएसए शुक्रवार को कप्तानगंज ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर निरीक्षण करने पहुंचे थे। जांच में पता चला कि विद्यालय में वर्तमान सत्र 2024-25 में कुल 65 बच्चे नामांकित हैं। उपस्थिति महज 14 बच्चों की मिली। किसी भी शिक्षक का कोई भी पाठ्यक्रम पूर्ण नहीं मिला। समय सारिणी तथा कार्य आवंटन नहीं पाया गया। सहायक अध्यापक संध्या यादव की कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही सामने आई। इनके द्वारा निपुण लक्ष्य, समर्थ ऐप, परख, दीक्षा डाउनलोड नहीं मिला। बच्चों का डीबीटी भी अपूर्ण मिला।
बीएसए ने बताया कि संबंधित सहायक अध्यापक का कार्य- व्यवहार भी संतोषजनक नहीं मिला। उन्हें निलंबित कर दिया गया। इस दौरान उनके विषय से संबंधित प्रश्न पत्र बनाकर बच्चों का टेस्ट लिया गया। बच्चे सही उत्तर नहीं दे सकें। इसके पहले छह नवंबर को डीसी समेकित के निरीक्षण में भी यह विद्यालय बंद पाया गया था। बता दें कि डीसी निर्माण से दुर्व्यवहार के बाद बीएसए ने वहां का निरीक्षण किया था, जिसके बाद प्रधानाध्यापक अंबिका प्रसाद मिश्र को निलंबित कर दिया गया था।