बागपत। डौला गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक ने तहसील और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का नाम लेकर खूब गालियां दी। वीडियो वायरल हाेने के बाद अधिकारी हरकत में आए और कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी।
कुछ दिन पहले तहसील और बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर पत्र जारी किया था। इसमें अंग्रेजी के शब्दों का भी प्रयोग किया गया। पत्र मिलते ही डौला गांव के विद्यालय में तैनात एक शिक्षक ने तहसील और बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों का नाम लेकर गालियां देना शुरू कर दिया।
उसके अधिकारियों को गाली देते हुए किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बताया गया कि गालियां देने वाले शिक्षक पर मिड डे मील को लेकर भी पहले आरोप लग चुके हैं। इस मामले में एसडीएम अविनाश त्रिपाठी का कहना है कि गालियां देने के मामले में सिंघावली अहीर थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।