लखनऊ। शहरों में और बेहतर सुविधा देने के लिए राज्य सरकार निकायों में 3600 से अधिक अभियंताओं के साथ खाद्य एवं सफाई व कर निरीक्षकों की नियुक्ति करेगी। शहरों में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पहली बार पर्यावरण अभियंता भी रखे जाएंगे। इनका मुख्य काम केंद्र द्वारा दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों का पालन कराना होगा। नगर पालिका परिषद व नगर पंयायतों में 1600 से अधिक सहायक व अवर अभियंताओं की भर्ती होगी। नगर विकास विभाग इस संबंध में जल्द ही लोक सेवा आयोग व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भर्ती संबंधी प्रस्ताव भेजने जा रहा है। प्रदेश में मौजूदा समय 762 निकाय निकाय हैं। इनमें 17 नगर निगम, 200 पालिका परिषद और 545 नगर पंचायतें हैं।
- Primary ka master: पी०एम०श्री० योजनान्तर्गत (2024-25) खेल उपकरण / खेलकूद सामग्री कय किये जाने हेतु दिशा-निर्देश एवं धनराशि प्रेषण विषयक।
- पदोन्नत्ति विशेष हिमांशु राणा ✍️
- 69000 शिक्षक भर्ती में अब सुनवाई 10 को
- केवल आरक्षण पाने के लिए मतांतरण संविधान से धोखाधड़ी : सुप्रीम कोर्ट
- Primary ka master: पोस्टर : सरकारी स्कूल का शिक्षक होना भी किसी सौभाग्य से कम नहीं है✍️ क्योंकि
निकायों के पास अभियंता, खाद्य एवं सफाई और कर निरीक्षकों की कमी है।