लखीमपुर खीरी। परिषदीय विद्यालयों में सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं, ये परखने के लिए तकनीकी शिक्षण संस्थानों की टीम स्कूलों का निरीक्षण करेगी। जांच के बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

- बीएसए की बिना अनुमति जनपद के विकास खण्ड में संगठन ब्लॉक मंत्री के आदेश से 80% विद्यालय बंद
- समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता, BEO, DCs , SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें-
- समस्त डायट प्राचार्य, AD BASIC, BSA/ वरिष्ठ प्रवक्ता,BEO, DCs, SRG, ARP एवं शिक्षक संकुल कृपया ध्यान दें-
- Primary ka master: प्रदेश स्तरीय शिक्षा विभाग की टीम ने जिले के कई स्कूलों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
- प्रेस नोट :- 01 मई 2025 को अपनी माँगों को लेकर प्रदेश भर के शिक्षक देंगे बी०एस०ए० कार्यालय पर धरना
जिले के 3106 परिषदीय स्कूलों में आग से सुरक्षा, निकासी के रास्ते, आपातकालीन व्यवस्था, भूकंप-बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के क्या इंतजाम हैं, इसका मूल्यांकन कराया जाएगा। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से तैयार कार्ययोजना के तहत राज्य परियोजना निदेशालय ने विद्यालयों की सुरक्षा व निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की तकनीकी जांच कराने का निर्णय लिया है।
ताकि इसमें अपेक्षित सुधार किया जा सके। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने बताया कि विद्यालयों के भवनों, कक्षाओं, खेल के मैदानों, अग्नि सुरक्षा, विद्युत सुरक्षा, संरचना का मूल्यांकन किया जाएगा। विद्यालयों के भवन की स्थिति भी देखी जाएगी।
टीम प्राकृतिक आपदा से निपटने के इंतजाम, आपातकालीन बुनियादी ढांचे का मूल्यांकन कर एक विस्तृत रिपोर्ट देगी। साथ ही सुझाव भी दिए जाएंगे। तकनीकी शिक्षण संस्थानों से प्रति विद्यालय आने वाले खर्च का प्रस्ताव मांगा गया है।
————————————————-
आईआईटी, ट्रिपल आईटी, एकेटीयू से कराई जाएगी जांच
परिषदीय स्कूलों में सुरक्षा जांच के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू), ट्रिपल आईटी लखनऊ व प्रयागराज, आईआईटी रुड़की व कानपुर, आईआईएम लखनऊ, गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान प्रयागराज, गिरि विकास अध्ययन संस्थान अलीगंज व लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग को पत्र भेजा है।