लखनऊ, । उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने रिफार्म प्रक्रिया के तहत पूर्वांचल व दशिणांचल विद्युत वितरण निगम को तोड़कर पांच नई कंपनियां बनाने का फाइनल खाका खींच लिया। प्रदेश के 41 जिलों को इन पांच नई कंपनियों में बांटा जाएगा। पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण फैसला किया कि प्रदेश के बिजली कर्मियों को संयुक्त क्षेत्र के स्थापित उपक्रम एनटीपीसी आदि में प्रतिनियुक्ति पर भेजा जा सकेगा।
प्रबंधन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उत्पादन निगम, पारेषण तथा वितरण निगमों के कार्मिक संयुक्त क्षेत्र के उपक्रमों जैसे एनटीपीसी, यूपीआरयूवीएनएल, एनजीएल और एनएलसी आदि के साथ की निर्माणाधीन तापीय परियोजनाओं में अपनी योग्यता के आधार पर 50 तक प्रतिनियुक्ति पर जा सकें, इस दिशा में काम किया जाएगा। इसके लिए एनटीपीसी, एनएलसी व सीआईएल को पत्र लिखा जाएगा। इससे निगमों के कार्मिकों की योग्यता व अनुभव बढ़ सकेगा जिसका लाभ ऊर्जा निगमों को प्राप्त होगा।