मसाज पार्लर में पुलिस की छापामारी में खुलासा , इस कारण से शिक्षक को तत्काल निलम्बित किए जाने का निलंबन आदेश जारी
खण्ड शिक्षा अधिकारी खरखौदा के कार्यालय पत्रांक / बी०आर०सी० खरखौदा/302/
2024-25 दिनांक 28.11.20224 के माध्यम से अवगत कराया कि “विकास क्षेत्र खरखौदा में कार्यरत
मशकूर अहमद, अनुचर, उ०प्रा०वि० गोविन्दपुर में कार्यरत है। आज दिनांक 28.11.2024 को प्रातः
09:00 बजे किसी अध्यापक द्वारा यू-ट्यूब की क्लिप वाट्सऐप के माध्यम से प्रेषित की गयी। जिससे
संज्ञान में आया कि मसाज पार्लर में पुलिस की छापामारी के दौरान 07 युवक एवं 09 लडकियो को हिरासत में लिये गये है। जिसमें मशकूर अनुचर की पुष्टि हुई है। इस सम्बन्ध में इन्चार्ज अध्यापक, सतवन्त कौर, उ०प्रा०वि० गोविन्दपुर से जानकारी प्राप्त की गयी। तो उनके द्वारा अवगत कराया गया कि व 16.11.2024 के पश्चात 18.11.2024 को अनुपस्थित रहे। दिनांक 19.11.2024 से 25.11.2024 का चिकित्सा अवकाश मौ० वसीम सैफी, कम्प्यूटर आपरेटर बी०आर०सी० के द्वारा इन्जार्च अध्यापक के मानव संपदा पोर्टल पर प्रेषित किया गया। इन्जार्च अध्यापक के द्वारा अधोहस्ताक्षरी की मानव संपदा पोर्टल पर प्रेषित किया गया। जिसको अधोहस्ताक्षरी द्वारा संलग्न अपूर्ण होने के कारण निरस्त कर दिया गया। उसके पश्चात 25.11.2024 एवं 26.11.2024 को एक-एक दिन का चिकित्सा अवकाश इन्जार्च अध्यापक द्वारा अधोहस्ताक्षरी की मानव संपदा पोर्टल पर प्रेषित किया गया जिसको स्वीकृत कर दिया गया एवं आज दिनांक 28.11.2024 को 27.11.2024 का चिकित्सा अवकाश निरस्त
कर दिया गया।” विभागीय कार्यवाही हेतु आख्या प्रेषित की है। श्री मशकूर अहमद (अनुचर) उ० प्रा०वि० गोविन्दपुर, विकास क्षेत्र खरखौदा (मरठ) को उक्त कृत्य का प्रथम दोषी मानते हुए व कारावास जाने के कारण तत्काल निलम्बित किया किया जाता है। निलम्बन भत्ते व जॉच के सम्बन्ध में आदेश पृथक से निर्देश जारी किया जायेगा।