।
करछना। सुबह सोकर उठने के बाद से ही टीवी देख रहे किशोर को उसकी बहन ने स्कूल की तैयारी करने के लिए डांटा तो उसने टॉस नदी में छलांग लगा दी। खोजबीन करने पर करीब सोनू (फाइल फोटो) एक घंटे बाद उसका शव मिला।
करछना के कटका निवासी लल्लू राम विश्वकर्मा का बेटा सोनू विश्वकर्मा (14) एसआरबी पब्लिक स्कूल में कक्षा नौ का छात्र
प्रयागराज के करछना क्षेत्र की घटना, सुबह स्कूल जाने को नहीं हो रहा था तैयार
था। सोमवार सुबह सोकर उठने के बाद से ही वह टीवी देखने में जुट गया। बार-बार कहने के बावजूद टीवी बंद नहीं कर रहा था। इस पर बड़ी बहन रोशनी विश्वकर्मा ने टीवी बंद कर उसे डांट दिया।
थोड़ी देर बाद वह घर से निकला और गांव के पास टोंस नदी में पुल से छलांग लगा दी। किशोर को नदी में कूदता देख मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने शोर मचाया तो नाविक पहुंचे और खोजबीन शुरू कर दी।
पानी में कटिया और जाल डाला गया। ग्राम प्रधान पवन निषाद ने फोन से पुलिस-प्रशासन को जानकारी दी। एक घंटे बाद पानी में डूबे किशोर को खोज लिया गया। लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।
चौकी प्रभारी भीरपुर अमित कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लल्लू राम विश्वकर्मा मजदूरी करते हैं। तीन बेटे व दो बेटियों में सोनू तीसरे नंबर का था। उसके मां की मौत पांच वर्ष पहले हो चुकी है। बड़े भाई का गौना था, जिसमें शामिल होने बड़ी बहन आई थी