लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय
के तीन विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए 15 दिसंबर को नवीन परिसर में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। चार पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में 350 से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। पदों के सापेक्ष आए आवेदनों का परीक्षण जारी है।
शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी की जाएगी।
लविवि प्रशासन ने कुछ समय पहले शिक्षाशास्त्र, पाश्चात्य इतिहास और विधि विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन में शिक्षाशास्त्र और
शिक्षाशास्त्र, पाश्चात्य इतिहास और विधि विभाग में होनी हैं नियुक्तियां
पाश्चात्य इतिहास में एक-एक और विधि विभाग में दो रिक्त पदों पर भर्ती करने की बात कही गई है।
इस संबंध में परीक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों की परीक्षा तय तिथि में कराई जाएगी। आवेदकों का प्रवेश पत्र उनकी लॉगिन पर उपलब्ध होगा। अर्ह उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थी को एक फोटो पहचान पत्र और प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य होगा। कैलकुलेटर, मोबाइल टैबलेट व अन्य किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के लाने पर मनाही होगी। परीक्षा के दौरान ये सामग्री किसी अभ्यर्थी के पास मिलने पर उसे परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।
40 अंकों की होगी परीक्षा
शिक्षक भर्ती के लिए 40 अंकों की परीक्षा होगी। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनकी संख्या 40 होगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है। विवि की अधिष्ठाता नियुक्ति प्रो. मनुका खन्ना ने बताया कि चार पदों पर भर्ती के लिए जारी विज्ञापन में 350 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनकी स्क्रूटनी की जा रही है। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की सूचना जल्द साझा की जाएगी।