आप सभी अवगत हैं कि 08 दिसम्बर 2024 से जनपद-चन्दौली में पल्स पोलियो अभियान प्रारम्भ हो रहा है। इसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय चन्दौली द्वारा पत्रांक-जि०अ०/पल्य पोलियो अभियान /2024/3218 दि० 02.12.2024 द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के अनुपलनार्थ निम्न निर्देश जारी किये
गये हैं-
- पल्य पोलियो बूथ दिवस 08 दिसम्बर 2024 के दिन समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रातः 8:00 से सायं 4:00 बजे तक खले रखे जायें।
- प्रातः रैली निकाली जाये एवं बुलावा टोली के माध्यम से 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बूथ पर बुलवाकर पोलियो खुराक पिलवाई जाए।
उक्त के क्रम में आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त गतिविधियो का कडाई से अनुपालन किया जाये। संलग्नक-उक्तवत् ।