नई दिल्ली। तीसरी, छठीं और नौवीं कक्षा के 23 लाख छात्र बुधवार को “परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024” में शामिल होंगे। यह परीक्षा 782 जिलों में तीन साल बाद आयोजित की जा रही है।
इसमें भाषा, गणित, हमारे आस पास की दुनिया, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों में छात्र का समग्र विकास का आकलन होगा। इसमें उम्र व कक्षा के आधार पर सीखने की जरूरत और कितना सीखा आदि का मूल्यांकन यह परीक्षा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के तहत आयोजित हो रहा है। यह छात्रों के आधारभूत, प्रारंभिक और मध्य चरणों (यानी, वर्तमान में तीसरी, छठी और नौवीं
कक्षा में पढ़ने वाले छात्र) के अंत में विकसित क्षमताओं का आकलन करने और उपचारात्मक उपाय करने में मदद करेगा।
यह स्कूलों के पूरे स्पेक्ट्रम को कवर करेगा, यानी देश भर के सरकारी स्कूल (केंद्र सरकार और राज्य सरकार), सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल और निजी स्कूलों के छात्र इसमें शामिल होंगे।
23 भाषा में आयोजित होगी परीक्षा
परीक्षा 23 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिसमें असमिया, बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, संथाली, सिंधी, तमिल, तेलुगु, उर्दू, बोडो, अंग्रेजी, मिजो, गारो और खासी शामिल है।
Press Release Parakh exam: NAS की परीक्षा कल देखें आधिकारिक नोटिफिकेशन