प्रयागराज, । प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा नौ और दस फरवरी को होगी। वहीं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पीजीटी (प्रवक्ता) के 624 और प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 3539 पदों के लिए लिखित परीक्षा क्रमश: चार-पांच अप्रैल और 11-12 अप्रैल को प्रस्तावित है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने सभी जिलाधिकारियों को 30 नवंबर को भेजे पत्र में इन परीक्षाओं के लिए 19 जून के शासनादेश के अनुसार केंद्रों की सूची जल्द से जल्द मांगी है।

- पीजीटी भर्ती परीक्षा की तिथि फिर बदली, अब 18-19 जून को होगी
- शिक्षामित्रों का समायोजन मई में, मांगी गईं सूचनाएं, 56 जिलों के बीएसए को फटकार
- संगीत व कला से सीखेंगे शिक्षक, डायट में बनेगी लैब
- 108 शिक्षकों ने दी परीक्षा सिर्फ 50 ही पास हो सके
- तबीयत बिगड़ने पर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक की मौत, पत्नी भी प्राइमरी विद्यालय में हैं शिक्षक
इन भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी होने के दो साल बाद परीक्षा तिथि घोषित हो सकी है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों के लिए 31 अगस्त 2022 तक आवेदन लिए थे। वहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती के लिए 16 जुलाई 2022 तक आवेदन लिए थे। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए तकरीबन एक लाख अभ्यर्थियों ने जबकि टीजीटी-पीजीटी के लिए 13,33,136 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।