*जनपद-मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली एवं संभल के BSA, AAO एवं DCT कृपया ध्यान दें-*
आप अवगत हैं कि उक्त जनपदों में NAT परीक्षा स्थगित की गयी है।
- एमडीएम बर्तन खरीद और स्पोर्ट्स ग्रांट के तहत की गई खरीदारी में बड़े घोटाले के संकेत
- IAS, IPS, IFS Vacant Seats
- Primary ka master: 23 दिसंबर से शुरू होगी बेसिक की अर्धवार्षिक परीक्षा
- बड़ी राहत : किसान अब बिना गारंटी दो लाख रुपये तक का ले सकेंगे कर्ज
- 1951 के बाद 14 दिसंबर को सबसे सर्द रहा सोनभद्र, बनारस में सीजन का सबसे ठंडा दिन
तत्क्रम में अवगत कराना है कि *NAT के आयोजन हेतु आगामी तिथि 12-13 दिसम्बर 2024 संभावित है। तत्सम्बन्धी संशोधित तिथि/निर्देश अविलम्ब प्रेषित की जायेगी।*
NAT के आयोजन हेतु उक्त सभी जनपदों को प्रश्न पत्र की नयी CD उपलब्ध करा दी गयी है।
*अतः प्रश्न पत्र मुद्रण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। ताकि उपरोक्त तिथियों में NAT का आयोजन किया जा सके।*
*आज्ञा से,*
*राज्य परियोजना निदेशक,*
*समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश।*