महोदय/महोदया,
कृपया सचिव, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के पत्रांक / D.O.No.-1-27/2023-DIGED-Part(1) दिनांक 27.11.2024 (संलग्न) का सन्दर्भ ग्रहण करें, जिसके द्वारा विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों की शैक्षिक प्रगति और उपलब्धि को ट्रैक किये जाने हेतु Automated Permanent Academic Account Registry (APAAR ID) को बनाये जाने की प्रगति में और तेजी लाये जाने के विस्तृत निर्देश निर्गत किये गये है। इसके साथ ही समस्त विद्यालयों (परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त आदि) में दिनांक 09 और 10 दिसम्बर, 2024 को मेगा अपार दिवस मनाये जाने की अपेक्षा की गयी है।
उपरोक्त के दृष्टिगत कृपया दिनांक 09 और 10 दिसम्बर, 2024 को जनपद के समस्त विद्यालयों में मेगा अपार दिवस मनाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा अपने स्तर से समस्त विद्यालयों को निर्देश जारी करें। इसी प्रकार प्रत्येक माह की 09 और 10 तारीख को मेगा अपार दिवस मनाया जाये (उपरोक्त तिथि में यदि कोई अवकाश है तो अगले कार्य दिवस में मनाया जाये)।
कृपया भारत सरकार के संलग्न पत्र में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी विद्यालयों में मेगा अपार दिवस मनाये जाने सम्बन्धी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे तथा इस सम्बन्ध में जनपद की संक्षिप्त आख्या दिनांक 14.12.2024 तक राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें