शक्तिनगर (सोनभद्र)। सीमा से सटे मप्र के सिंगरौली में जवाहर नवोदय विद्यालय (पचौर) के शिक्षक सैय्यद गाजी ने कक्षा छठवीं के छात्र को बर्बर सजा दी। पाठ का नाम न बताने से नाराज शिक्षक ने छात्र की कनपटी के बाल उखाड़ दिए। यह घटना बुधवार को तब सामने आई जब छात्र की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। मामले में डीएम ने शिक्षक को निलंबित कर जांच के निर्देश दिए हैं।
- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा अब 15 और 16 फरवरी को प्रस्तावित
- डीएलएड गणित की दो केंद्रों की परीक्षा निरस्त, 17 को दोबारा होगी
- परिषदीय विद्यालयों में परीक्षा 23 से 28 के बीच, कक्षा 7-8 में विज्ञान विषय शामिल नहीं
- यूपी बोर्ड की परीक्षा के मद्देनजर छह माह के लिए हड़ताल पर रोक
- 75 जनपदों में 1,331 केंद्रों पर होगी पीसीएस-प्री, प्रवेश पत्र जारी, नकल पर आजीवन कारावास संभव