, लखनऊः सभी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों की अब आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री (अपार) तैयार करने के लिए अब हर महीने की नौं व 10 तारीख को अपार दिवस मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत इस महीने की नौ व 10 तारीख को विद्यालयों में होगी। अगर इस दिन कोई अवकाश पड़ता है तो अगले दिन यह दिवस मनाया जाएगा।
- पल्स पोलियो, बीएलओ चुनाव ड्यूटी और भी बहुत से कामों की अपार सफलता के बाद अब मास्टर को क्रिकेट में अंपायरिंग का काम भी सौंपा गया।, देखें यह आदेश
- Mark sheet Slip: परिषदीय परीक्षा ,, देखें
- Primary ka master: माता उन्मुखीकरण बिल वाउचर
- कोई भी पत्रकार किसी सरकारी/अर्ध सरकारी संस्था में बिना संस्था प्रमुख अथवा उनके द्वारा नामित सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति से ही प्रवेश कर सकता है।
- Teacher diary: दिनांक 12 दिसम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
छात्रों की शैक्षिक उपलब्धि को इसी अपार आइडी के माध्यम से आनलाइन देखा जा सकेगा। 12 अंकों की अपार आइडी बनाने में अभी काफी सुस्ती बरती जा रही है। ऐसे में अभियान चलाने के निर्देश दिए
गए हैं।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचनं वर्मा की ओर ओर से सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि बेहतर ढंग से अभियान चलाकर इसे बनाया जाए। उत्तर प्रदेश में कुल 2,59,765 स्कूलों में से मात्र 29,118 विद्यालयों ने ही यह कार्य शुरू किया है। यानी कुल 11 प्रतिशत 7 विद्यालयों ने ही इसे बनाने का कार्य शुरू किया है। वहीं कुल 3,54,69,017 विद्यार्थियों में से मात्र 14,44,369 छात्रों की ही अपार आइडी बनी है। यानी केवल चार प्रतिशत. छात्रों की ही अपार आइडी बन सकी है। ऐसे में अब अभियान चलाकर इसे बनाया जाएगा।