नई दिल्ली। देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय व 28 नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में इन फैसलों को मंजूरी दी गई।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट ने एक केंद्रीय विद्यालय का विस्तार करने की योजना को भी स्वीकृति दी है। नए केंद्रीय विद्यालयों के खुलने से देशभर में 82
हजार विद्यार्थियों को कम खर्च में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सकेगी। 2025- शुरू हो जाएगी। नए केंद्रीय विद्यालयों के निर्माण और एक के विस्तार पर कुल 5872.08 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। दिल्ली में रिठाला से कुंडली तक मेट्रो के चौथे चरण में 26.463 किमी लंबी लाइन के निर्माण की भी मंजूरी दी गई है।