श्रावस्ती। यू डायस प्लस पोर्टल पर अब तक 15 विद्यालयों ने किसी भी तरह की कोई क्रियाशीलता नहीं दिखाई है। इससे इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। इन विद्यालयों को 10 दिसंबर तक पोर्टल पर विद्यालय की प्रगति अपडेट करने का आदेश दिया गया है। तय मियाद में पोर्टल अपडेट न करने वाले 13 मदरसा, एक उच्च माध्यमिक विद्यालय व एक प्राथमिक विद्यालयों को अस्थाई रूप से बंद कराने की कार्रवाई होगी।
विद्यालयों का विवरण समय-समय पर अपडेट करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से यू डायस प्लस पोर्टल को विकसित किया गया है। इस पर विद्यालय से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी अपडेट की जानी है। निर्देश के बाद भी अब तक 15 विद्यालयों ने यू डायस प्लस पोर्टल पर विद्यालय प्रोफाइल, शिक्षक प्रोफाइल व विद्यार्थियों का प्रोफाइल अपडेट नहीं किया है। पोर्टल को अपडेट करने में यह विद्यालय निष्क्रिय साबित हो रहे हैं। शिक्षा विभाग ने इन विद्यालयों को को 10 दिसंबर तक अपनी पोर्टल अपडेट करने का अंतिम मौका दिया है। इसके बाद इन विद्यालयों को अस्थाई तौर पर बन कराने की कार्रवाई होगी। इससे यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों का भविष्य अधर में फंसने की आशंका अभिभावकों की परेशानी बढ़ा रही है।
कार्रवाई के घेरे में फंसे विद्यालय व मदरसा
विद्यालय प्रोफाइल अपडेट न करने वालों में हरिहरपुर रानी क्षेत्र के मदरसा जामिया पीर सैयदी अबू मिया फैजाने रजा कुन्नपुर, मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत, बकैया मसउद, मदरसा यतीमिया गुसुल उलूमसू, मदरसा अहले सुन्नत गुलशने रजा, मदरसा जामिया अहले सुन्नत बरकते गाजी राजापुरवा व इकौना का मदरसा मुईनुल इस्लाम अहले सुन्नत रंकी पुरवा शामिल है।
इसके साथ ही मदरसा वहीदुल उलूम, मदरसा इकरा गर्ल्स अराबिक कॉलेज सेमगढा, मकदूमिया जैयूल कुरान सेमगढा, पंडित संग्राम उच्च माध्यमिक विद्यालय अकबरपुर, मदरसा अहले सुन्नत व रसूलू, गिलौला के मदरसा डॉ. फैजान मेमोरियल, मदरसा सलार फैजाने गाजी भौसावा, श्री गणेश विद्या मंदिर कल्याण चक व मदरसा जेएजीबी गिलौला भी लापरवाही बरतने वालों की सूची में शामिल हैं।
विद्यालय प्रोफाइल अपडेट न करने वाले विद्यालयों व मदरसों को अंतिम चेतावनी दी जा चुकी है। यदि शीघ्र ही प्रोफाइल अपडेट नहीं कराया गया तो इन्हें अस्थाई तौर पर बंद करा दिया जाएगा। इन विद्यालयों व मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों को समीप के दूसरे स्कूलों में समायोजित कराया जाएगा।
– अजय कुमार गुप्ता, बीएसए