लखनऊ, । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद सरकारी विभागों में खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया में और तेजी लाते हुए विभागवार प्रस्ताव आयोगों को भेजा जा रहा है।
राज्यकर विभाग में समूह ‘ग’ व ‘घ’ के रिक्त करीब 7513 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव जल्द की आयोग को भेजने की तैयारी है। जोनवार रिक्त पदों का ब्योरा तैयार कराया जा रहा है। अभी तक की मिली रिक्तियों के आधार भर्ती प्रस्तावों को भेजने की तैयारी है। प्रमुख सचिव राज्यकर एम देवराज ने कार्यप्रभार संभालने के बाद विभाग में राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

- अंत:जनपदीय/अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण
- Gold Price: तो क्या 1.30 लाख रुपये हो जाएगा सोना? ट्रेड वॉर और मंदी की आशंका से बढ़ेगी कीमत
- परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों (कक्षा 6-8) में ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैम्प) आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत आदेश जारी
- मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, आगामी 3 दिनों तक इन जिलों में आंधी व बारिश का अलर्ट
- आज पदोन्नति में टीईटी की अनिवार्यता मामले पर राहुल पाण्डेय की SPLAD 371/2024 की सुनवाई हुई, पढ़ें आज का सार
पिछले दिनों विभागीय समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया था कि समूह ‘ग’ व ‘घ’ के पद खाली होने से काम में दिक्कतें आ रही हैं। उनके निर्देश पर ही जोनवार और पदवार रिक्तियों का ब्योरा तैयार किया जा रहा है। अभी तक तैयार ब्योरे के मुताबिक 7513 पद खाली बताए जा रहे हैं। इसमें वैयक्तिक सहायक ग्रेड-दो 433, आशुलिपिक 179, कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड ए 143, संग्रह अमीन 239, चालक 201, संग्रह सेवक 461, सफाई कर्मी 133, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी 67, वाणिज्य कर निरीक्षक 278, लेखा परीक्षक 23, लेखाकार 69, सहायक लेखाकार 25, कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड बी के 15 पदों के साथ अन्य रिक्तियां हैं।राज्यकर आयुक्त मुख्यालय की ओर से रिक्त पदों के आधार पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भर्ती संबंधी प्रस्ताव भेजा जाएगा।
समूह ‘ग’ व ‘घ’ के पदों को भरने का अधिकार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास है। बताया जा रहा है कि राज्यकर आयुक्त मुख्यालय द्वारा इस संबंध में आयोग से अनुरोध किया जाएगा कि रिक्त पदों को जल्द भरा जाए।