जासं, आगराः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं व 12 वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक छात्रों के फाइनल रिजल्ट बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। छात्र अक्सर प्रैक्टिकल एग्जाम के प्रति बेहद लापरवाह रवैया अपनाते हैं। जब समय हाथ से निकल जाता है, तो प्रैक्टिकल एग्जाम में अपने प्रदर्शन को लेकर मलाल करते हैं। अब छात्र ऐसी गलती करने का विचार न करें। बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक जनवरी से शुरू हो रही हैं। 14 फरवरी तक चलने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाओं में अच्छा स्कोर करने के लिए सीबीएसई सिटी कोआर्डिनेटर रामानंद चौहान ने टिप्स साझा किए।
कांसेप्ट को क्लियर रखेंः प्रैक्टिकल
की तैयारी करने के दौरान आप एक या दो एक्सपेरिमेंट को याद कर सकते हैं, लेकिन सारे प्रयोगों को याद करना आपके लिए मुश्किल होगा और ऐसा करना आपको कंफ्यूज भी कर सकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि प्रयोगों को रटने की बजाय आप उनके कांसेप्ट पर फोकस करें। ऐसे उत्तर देने में आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और आप अच्छा परफार्म करेंगे।
चरण-दर-चरण जानें प्रक्रिया:
किसी भी एक्सपेरिमेंट को पूरा करने के लिए सही प्रक्रिया को चरण-दर- चरण अपनाना जरूरी है। ऐसे में
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा वोर्ड के प्रैक्टिकल में अच्छे अंक पाने को सिटी कोआर्डिनेटर ने साझा किए टिप्स
प्रयोगों की सभी प्रक्रियाओं को अच्छी तरह से पढ़ें। प्रयोगों को तैयार करते समय कक्षा में किए गए हर चरण को याद करने का प्रयास करें। अगर एक्सपेरिमेंट याद नहीं आता है, तो आप इसके लिए आनलाइन वीडियो की मदद ले सकते हैं।
डायग्राम की करें प्रैक्टिसः हर छात्र
डायग्राम बनाने में अच्छा नहीं होता और यह सच परीक्षक को पता होता है। ऐसे में छात्र अपनी ड्राइंग स्किल को लेकर किसी तरह की चिंता न करें। आपको बस इस बात का ध्यान रखना है कि आपका डायग्राम साफ- सुथरा होना चाहिए और उस पर नेमिंग अच्छे से होनी चाहिए। इसे तैयार करने का सबसे अच्छा तरीका बार-बार डायग्राम बनाना है।
फाइलों को स्खें तैयारः प्रैक्टिकल एग्जाम से पहले अपनी फाइल को पूरी तरह से तैयार कर शिक्षक से चेक करा लें।