जासं, प्रयागराज : पीएम श्री स्कूलों में विद्यार्थियों को स्तरीय पढ़ाई के साथ खेल सुविधाएं भी मिलेंगी। शासन स्तर से खेल क्लब के गठन का निर्देश मिला है। इसमें खेलकूद प्रभारी शिक्षक/शिक्षिका की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। क्लब के सदस्य के रूप में खेलों में रुचि रखने वाले कम से कम दस विद्यार्थी नामित किए जाएंगे। सभी खेल गतिविधियों/ प्रतियोगिताओं में खेलकूद प्रभारी शिक्षक को सहयोग देंगे। विशिष्ट आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को खेल गतिविधियों/पैरालंपिक में प्रतिभाग के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा। स्कूल शिक्षा महानिदेशक की ओर से जारी पत्र में पीएम श्री योजना की वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट में प्रदेश के कुल 723 परिषदीय पीएम श्री विद्यालयों के लिए प्रति स्कूल के लिए 50,000 रुपये की स्वीकृति मिली है। खेलकूद सामग्री की खरीद की जाएगी। पूरे प्रदेश के लिए छह करोड़ छियालिस लाख पचास हजार रुपये मंजूर हुए हैं। प्रयागराज में कुल 44 पीएमश्री स्कूल तैयार हो रहे हैं। हैं। स्कूलों में बालवाटिका, स्मार्ट क्लासरूम, विज्ञान प्रयोगशालाएं, डिजिटल
लाहुरे और ज्ध सुविधाओं जैसे बुनियादी ढांचे में सुधार का लक्ष्य है। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्गत स्पोर्ट्स गाइडलाइंस ‘खेलें भी और खिलें भी’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खेल उपकरण की खरीद होगी। उपकरण की उपलब्धता एवं क्रय आदि के सत्यापन के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा जांच टीम गठित की जाएगी।