महराजगंज, परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक अब मनमाना अवकाश नहीं ले सकेंगे। बिना बताए अवकाश भी नहीं रह सकेंगे। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों का ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य कर दिया है। अब अवकाश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्रधानाचार्य की सहमति पर ही अवकाश मिलेगा। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही अपनाई जाएगी।

- प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवनों / परिसरों के ऊपर से जा रहे हाई टेंशन विद्युत लाइन के हटाये जाने के सम्बन्ध में।
- कार्यालय आदेश: कक्षा 1 से 8 तक में दिनांक-20 मई 2025 से दिनांक 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन रहेगा अवकाश
- उत्तरप्रदेश शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के उत्तरकुंजी के आपत्ति के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी
- समर कैम्प संचालन को परिषदीय विद्यालयों को मिलेगा इतना रुपया, जानिए कौन करेगा संचालन
- ग्रीष्मकालीन अवकाश में स्कूल बंद करते समय इन बातों का रखें ध्यान 🙏 एक विनम्र अपील
बेसिक शिक्षा विभाग की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है। शिक्षकों के विरोध के बाद भले ही शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं दे रहे हैं लेकिन जिस तरीके से सबकुछ ऑनलाइन किया जा रहा है उससे भविष्य में उनको ऑनलाइन अटेंडेंस में करना पड़ सकता है। अब अवकाश के प्रार्थना पत्र को भी ऑनलाइन कर दिया गया है। यदि किसी शिक्षक को छुट्टी चाहिए तो उसे ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसपर ऑनलाइन ही प्रधानाचार्य द्वारा सहमति या असहमति दी जाएगी। किसी भी प्रकार की छुट्टी ऑनलाइन ही स्वीकृत किया जाएगा। जो शिक्षक बिना अवकाश स्वीकृत करवाए लंबी अवधि के लिए अनुपस्थित रहेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा। बेसिक शिक्षा निदेशक ने अवकाश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाने का निर्देश दिया है। इससे सबसे बड़ी समस्या उन शिक्षकों को होगी जो बिना अवकाश लिए ही गायब रहते थे और बाद में आकर रजिस्टर पर हस्ताक्षर बना देते थे। अब ऑनलाइन हो जाने से कौन शिक्षक किस तिथि से कब तक अनुपस्थित रहा पूरा डिटेल ऑनलाइन दिख जाएगा।