लखनऊ। विधानसभा सत्र को लेकर कार्यक्रम मंगलवार को जारी कर दिया गया। प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे की ओर से यह कार्यक्रम जारी किया गया है।
- डी०एल०एड० द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा वर्ष-2025 हेतु प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरित कराये जाने के सम्बन्ध में
- अवकाश के सम्बन्ध में पूरे उत्तर प्रदेश के लिए नया आदेश जारी।
- विद्यालयों में ‘कविता पाठ प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में।
- ARP Selection 2025-26 : समग्र शिक्षा के अन्तर्गत स्थापित न्याय पंचायत संसाधन केन्द्रों एवं ब्लॉक संसाधन केन्द्रों के पुनर्गठन हेतु निर्गत शासनादेश के कम में अकादमिक रिसोर्स पर्सन्स (ए०आर०पी०) के चयन के सम्बन्ध में
- प्री-प्राइमरी शिक्षा के अन्तर्गत Mother Orientation के सम्बन्ध में यू-ट्यूब सेशन का आयोजन।
विधानसभा के पहले दिन यानी 16 दिसंबर को औपचारिक काम के साथ अध्यादेशों, अधिसूचनाओं, नियमों आदि को पटल पर रखे जाने के साथ की विधाई कार्य होंगे। दूसरे दिन 17 दिसंबर को औपाचारिक काम के साथ ही 12.20 बजे वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही 18, 19 व 20 दिसंबर को सत्र चलेगा। बताया जाता है कि अनुपूरक बजट का आकार करीब 15 हजार करोड़ रुपये के करीब रहेगा।