शामली। अमर उजाला में खबर छपने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर मिले निर्देश के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद के 123 स्कूलों के शिक्षकों का डीबीटी योजना में लापरवाही के चलते अग्रिम आदेशों तक वेतन रोक दिया है।
एक दिसंबर को अमर उजाला अखबार ने परिषदीय स्कूलों में डीबीटी को लेकर लापरवाही के चलते पेज नंबर 2 की लीड ठिठुर रहे बच्चे, नहीं मिल रहा ड्रेस का पैसा हेडिंग से प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की थी, जिसके अगले दिन ही लखनऊ में मुख्यमंंत्री पोर्टल से अमर उजाला की कटिंग के साथ बीएसए कार्यालय, डीएम कार्यालय में कार्रवाई के निर्देश आ गए।
डीएम ने बीएसए के साथ बैठक करते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए बृहस्पतिवार तक सुधार के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा अधिकारी लता राठौर ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे स्कूलों के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है, जो स्कूलों में सत्र के नौ माह बाद भी डीबीटी के तहत 25 प्रतिशत बच्चों को भी अभी तक ड्रेस का पैसा नहीं दिला पाए है।
वेतन रोकने को लेकर शिक्षक संगठन आज बीएसए का करेंगे घेराव
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार का कहना है कि वह शिक्षकों के वेतन रोकने के आदेश का विरोध करते हैं, जिसके विरोध में आधा दर्जन शिक्षक संगठन सोमवार को तीन बजे के बाद बीएसए कार्यालय पर बीएसए का घेराव करते हुए अपनी बात रखेंगे।