प्रतापगढ़। समग्र शिक्षा माध्यमिक की ओर से जिले के 40 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए पुस्तकें भेजी जाएंगी। डीआईओएस कार्यालय में 40 बॉक्स पुस्तकों के राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) की ओर से भेजा गया है।
प्रत्येक बॉक्स में अलग-अलग ज्ञानवर्धक 35 पुस्तकें रखी गई हैं। जिन्हें जल्द ही विद्यालयों को भेजा जाएगा। ताकि विद्यार्थी अध्ययन कर अपनी बौद्धिक क्षमता को बढ़ा सकेंगे। वहीं आधा शैक्षिक सत्र बीतने को है।
विज्ञान, इतिहास, राजनीति और साहित्य से जुड़ी हैं पुस्तकें
डीसी समग्र शिक्षा रंजन कुमार ने बताया कि लोक व्यवस्था, परमाणु ऊर्जा, भारत के विधानमंडल के गठन की प्रक्रिया, सूर्य बाला के श्रेष्ठ व्यंग्य, पानी का रखरखाव, भारत की प्राचीन वेशभूषा, भूकंप, सात फूलों का शहर जैसी 35 पुस्तकें आई हैं, जो विद्यालयों में पहुंचने के बाद विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे छात्र- छात्राओं का ज्ञान व बौद्धिक विकास होगा।