जासं, वहराइचः उप्र जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जिला नेतृत्व के निर्देश पर मंगलवार को सभी 14 विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षक समस्याओं का मांग पत्र दिया गया। समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई। समाधान न होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी।
ब्लाक संसाधन केंद्र चित्तौरा में एकत्र हुए शिक्षकों का नेतृत्व जिला अध्यक्ष विद्या विलास पाठक ने किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों से नेट परीक्षा, अपार आईडी, मिड डे मील, फल वितरण, न्यूट्रीशन वितरण, परिवार सर्वे, बीएलओ समेत 46 से अधिक कार्य कराए जा रहे हैं। इसके बाद भी शिक्षकों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पदोन्नति, चयन वेतनमान, जिले के भीतर व बाहर स्थानांतरण आदि मामले लंबित हैं। आदि समस्यओं का समाधान न होने पर संगठन बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस मौके पर प्रांतीय संयुक्त मंत्री भूपेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, अनीस अहमद, कलीम अहमद, अभिमन्यु प्रसाद वर्मा, रवि शेखर आशुतोष त्रिपाठी, रेखा, नमिता, शिखा मिश्रा, अंजली शुक्ला, अमिता, जय देवी, अजय कुमार, अजय कुमार पांडे, आदि मौजूद रहे।
गजाधरपुरः फखरपुर ब्लाक इकाई के शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। नेतृत्व अध्यक्ष मनोज उपाध्याय ने किया। मंत्री सुभाषचंद्र वर्मा ने ज्ञापन को पढ़कर सुनाया। इस मौके पर कार्यकारी जिला महामंत्री यादवेंद्र यादव, ब्लाक वरिष्ठ उपाध्यक्ष
मोहम्मद बिलाल अंसारी, उपाध्यक्ष वालीउर्रहमान अंसारी, लालचंद्र, कोषाध्यक्ष बाबूलाल मौर्य आदि उपस्थित रहे।
विशेश्वरगंजः जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने बीआरसी पर बीइओ कमलेश कुमार मिश्र को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व किया। संगठन मंत्री सुशील कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ल, अजय कुमार पांडेय, रामदेव, संयुक्त मंत्री गुलाब चंद्र भारती, विनोद आदि उपस्थित रहे। अन्य ब्लाक संसाधन केंद्रों पर भी शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा।