प्रयागराज, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा-2024 के प्रवेश पत्र बुधवार को वेबसाइट https// uppsc. up. nic. in पर अपलोड कर दिए गए। खास बात यह है कि अभ्यर्थियों को बायोमीट्रिक जांच (आइरिश स्कैनिंग या आंखें स्कैन) करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
- पल्स पोलियो, बीएलओ चुनाव ड्यूटी और भी बहुत से कामों की अपार सफलता के बाद अब मास्टर को क्रिकेट में अंपायरिंग का काम भी सौंपा गया।, देखें यह आदेश
- Mark sheet Slip: परिषदीय परीक्षा ,, देखें
- Primary ka master: माता उन्मुखीकरण बिल वाउचर
- कोई भी पत्रकार किसी सरकारी/अर्ध सरकारी संस्था में बिना संस्था प्रमुख अथवा उनके द्वारा नामित सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति से ही प्रवेश कर सकता है।
- Teacher diary: दिनांक 12 दिसम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
प्रतियोगी छात्रों के मानकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) के खिलाफ आंदोलन के कारण एक दिन में ही प्रारंभिक परीक्षा कराने के लिए पहली बार प्रदेश के सभी 75 जिलों में केंद्र बनाए गए हैं। विज्ञापन में 51 जिलों में ही परीक्षा कराने की बात लिखी थी लेकिन 19 जून के शासनादेश के अनुसार परीक्षा केंद्र नहीं मिलने की वजह से 75 जिलों में परीक्षा करानी पड़ रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले 5,76,154 अभ्यर्थियों की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को दो सत्रों में (प्रथम सत्र सुबह 0930 से 1130 बजे तक एवं द्वितीय सत्र 0230 से 0430 बजे तक) कराई जाएगी।