लखनऊ, कठौता गांव में बुधवार को 18 वर्षीय इंटर के छात्र अनुज कुमार ने फांसी लगा ली। कमरे में पंखे के सहारे फंदे पर उसका शव लटका मिला। अनुज के भाई का आरोप है कि ऑनलाइन गेम में 20 हजार रुपये हारने के बाद भाई ने आत्महत्या की है। इस संबंध में बैंक अकाउंट और मोबाइल डिटेल्स की जांच करने की मांग की है।
पुलिस ने मोबाइल कब्जे में ले लिया है। मोबाइल लॉक है। उसे एक्सपर्ट के पास भेजा गया है। अनलॉक होने पर पुलिस कॉल डिटेल्स और मोबाइल के मैसेज के जरिए जांच कर कार्रवाई करेगी। अनुज के बड़े भाई आदित्य ने बताया कि वह कठौता गांव में पान मसाले की दुकान चलाता है। किराए के एक मकान में रहता है। भाई अनुज झारखंड के परसाबाद में मूल आवास पर रहता था। वह 12वीं का छात्र था। तीन दिन पहले यहां आया था। आदित्य के मुताबिक मंगलवार को वह कुछ काम से दिल्ली गए थे। भाई दुकान संभाल रहा था। बुधवार शाम को तीन बजे तक दुकान खुली थी। ऑनलाइन पेमेंट से इसकी जानकारी हुई। इसके बाद वह घर चला गया। पांच बजे फोन पर अनुज से बात भी हुई थी। करीब छह बजे भाई को फोन किया वह रिसीव नहीं कर रहा था। इसके बाद रूम मेट शिवम को फोन कर कहा कि वह जाकर देखे। वह पहुंचा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाता रहा कोई उत्तर न मिलने पर उसने जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को बताया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे में पंखे से भाई का शव लटका था। शव उतारा गया। मौके से कोई सुसाइडनोट नहीं मिला है। सूचना मिलते ही दिल्ली से लखनऊ के लिए चल दिए। आदित्य ने बताया कि भाई ऑनलाइन गेम खेलता था। उसमें 20 हजार रुपये हार गया था। गेम में रुपये हारने के कारण ही भाई ने आत्महत्या की है।