लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शीतलहर का दौर अभी जारी रहेगा। शनिवार के लिए भी मौसम विभाग ने 30 से ज्यादा जिलों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है। वहीं तराई इलाकों में अत्यधिक ठंड व पाला गिरने की आशंका जताई गई है। शुक्रवार को पश्चिमी इलाकों में रात का पारा 5 से 7 डिग्री के आसपास तक आ गिरा।
अयोध्या में सबसे कम 4.5 डिग्री तापमान रहा। दिन में गुनगुनी धूप के बावजूद पूर्वी और तराई इलाके अत्यधिक ठंड की चपेट में रहे। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तात्कालिक तौर पर अगले दो दिन बाद फिर से मौसम में बदलाव दिखेगा और रात के तापमान में मामूली बढ़त दर्ज होगी। 15 दिसंबर के बाद पुरवाई चलेगी और कोहरा बढ़ेगा।

- प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के भवनों / परिसरों के ऊपर से जा रहे हाई टेंशन विद्युत लाइन के हटाये जाने के सम्बन्ध में।
- कार्यालय आदेश: कक्षा 1 से 8 तक में दिनांक-20 मई 2025 से दिनांक 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन रहेगा अवकाश
- उत्तरप्रदेश शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा के उत्तरकुंजी के आपत्ति के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी
- समर कैम्प संचालन को परिषदीय विद्यालयों को मिलेगा इतना रुपया, जानिए कौन करेगा संचालन
- ग्रीष्मकालीन अवकाश में स्कूल बंद करते समय इन बातों का रखें ध्यान 🙏 एक विनम्र अपील
शुक्रवार को उरई में सर्वाधिक 27.8 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। वहीं बहराइच और वाराणसी में अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। नजीबाबाद में 5 डिग्री और इटावा में 5.2 डिग्री तापमान रहा। ब्यूरो
इन जिलों के लिए शीतलहर की चेतावनी
गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।