अमोलर। विद्यालय में घुसकर शिक्षक के साथ मारपीट के मामले में प्रबंधक ने अभिभावक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दस्तावेज फाड़ने का भी आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तालग्राम के गोवा स्थित ब्रह्मचारी महाराज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रामजी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक अभिभावक का पुत्र स्कूल में पढ़ाई करता है। 10 दिसंबर को उस बच्चे की साइकिल कोई दूसरा बच्चा लेकर कहीं चला गया। बच्चे ने साइकिल गायब होने की जानकारी अभिभावक को दे दी। इससे नाराज अभिभावक ने स्कूल में आते ही गाली-गलौज की। शिक्षक रामस्वरूप ने समझाने का प्रयास किया तो लाठी चला दी, जिससे वह घायल हो गए। साथ ही कुछ अभिलेख भी नष्ट कर दिए। साइकिल लेकर छात्र स्कूल वापस आ गया।
प्रबंधक का आरोप है कि अभिभावक ने जान से मारने की धमकी भी दी है। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर मामले की जांच की जा रही है, कार्रवाई की जाएगी। (संवाद)