विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन मांगी। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में मंगलवार को अधिवेशन में प्रदेश भर से जुटे शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिये हर संभव संघर्ष किया जाएगा। शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी और एमएलसी अरूण पाठक, अवनीश सिंह, बाबूलाल तिवारी ने कहा कि सरकार शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ है। 2004 बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन विकल्प में हर बाधा को दूर कर उसे लागू कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि 70000 शिक्षकों को पुरानी पेंशन मिलेगी।
संगठन के प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा पुरानी पेंशन हमारा हक है। इसकी बहाली को लेकर आंदोलन को और धार दी जाएगी। इस मौके पर संगठन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष शालिनी मिश्रा, उपाध्यक्ष अभय मिश्रा, डॉ. यशोवर्धन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
महोदय,
सादर अवगत कराना है कि सचिव बे०शि०प० प्रयागराज द्वारा अन्र्तजनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण की नीति निर्गत करने हेतु विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, शिक्षा अनुभाग-5 उ०प्र० शासन लखनऊ (पंत्राक बे०शि०प०/14619-21/2024-25 दिनांक 10.12.2024) को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। पत्र के बिन्दु 01 में उल्लिखित है- “उ०प्र० बेसिक शिक्षा अध्यापक तैनाती नियमावली-2008 के नियम 8 (2) (घ) में निहित प्राविधानुसार 05 वर्ष की नियमित सेवावधि पूर्ण करने वाले अध्यापक/अध्यापिका ही अर्ह होगें। 05 वर्ष नियमित सेवावधि की गणना कार्यरत जनपद में दिनांक 31 मार्च 2024 तक की जायेगी।”
महोदय उपरोक्त बिन्दु 01 के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि बेसिक शिक्षा नियमावली में 05 वर्ष की सेवावधि सामान्य स्थानान्तरण के लिए निर्धारित की गई है। पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए नियमावली में सेवावधि निर्धारित नही है। सामान्य स्थानान्तरण की सेवावधि सम्बन्धी बाध्यता पारस्परिक स्थानान्तरण में थोपना शिक्षक हितो पर कुठाराघात है।
महोदय पारस्परिक स्थानान्तरण में विद्यालय से विद्यालय स्थानान्तरण होता है। R.T.E. एक्ट के अनुसार शिक्षक छात्र अनुपात भी इससे प्रभावित नही होना है। उ०प्र० की वर्तमान लोकप्रिय सरकार द्वारा शिक्षक छात्र अनुपात प्रभावित किये बिना अधिकाधिक शिक्षकों को स्थानान्तरण का लाभ देने के लिए ही पारस्परिक स्थानान्तरण शुरू किया गया था।
अतः महोदय से विनम्र अनुरोध है कि पारस्परिक स्थानान्तरण में सेवावधि की बाध्यता समाप्त कर शीघ्र पारस्परिक स्थानान्तरण की नीति निर्गत करने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने की कृपाज्ञा प्रदान करे।
उच्च सम्मान के साथ धन्यवाद !