कटौली में बाघ दिखने की सूचना के बाद सहमे ग्रामीण सुबह आठ बजे ही बच्चों को लेने स्कूल पहुंच गए। जमाल नगर गांव के बाहर एक स्कूल बाग में बना है। परिजनों के स्कूल पहुंचने से शिक्षक सकते में आ गए। ग्रामीणों ने बाघ की सूचना दी तो शिक्षकों ने तत्काल स्कूल बंद कर दिया। इसी के पड़ोस के स्कूल में भी छुट्टी कर दी गई। यहां बुधवार को भी छुट्टी रहेगी। महीपतमऊ निवासी स्कूल प्रबंधक रामनाथ ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। अपर मुख्य वन संरक्षक रेणु सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) अनुराधा भीमरी, डीएफओ सितांशु पांडेय, एसडीओ हरिलाल चौरसिया, एसडीओ मोहनलालगंज और दुबग्गा रेंजर सोनम दीक्षित ने जायजा लिया। अधिकारियों ने किसानों को सावधानी बरतने के टिप्स दिए।
27
previous post