लखनऊ। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के मंगलवार को हुए वार्षिक अधिवेशन में एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक-कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ मिल सके, इसके लिए आंदोलन की घोषणा की गई। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन) में आयोजित बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा पुरानी पेंशन हमारा हक है। उन्होंने कहा कि इससे कम हम सबको कोई भी योजना स्वीकार नही है। पुरानी पेंशन की लड़ाई में हम सब एक साथ और एकजुट हैं। जल्द ही आंदोलन को और धार दिया जाएगा। वहीं अधिवेशन में उपस्थित संरक्षक व शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि एमएलसी अरुण पाठक, एमएलसी अवनीश सिंह, एमएलसी बाबूलाल तिवारी ने कहा कि सरकार शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। हम सब मिलकर आपकी समस्याओं का अवश्य समाधान कराएंगे। 2004 बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन विकल्प में आ रही हर बाधा को दूर कर उसे लागू कराने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है। अधिवेशन में प्रांतीय कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान ने शिक्षकों के तबादले से जुड़ी समस्याओं का मुद्दा उठाया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शालिनी मिश्रा, अभय मिश्रा, डॉ. यशोवर्धन त्रिपाठी, मंगेश यादव, अनंत सिंह, विनीत सिंह आदि उपस्थित थे।
पुरानी पेंशन बहाली के लिए होगा आंदोलन
लखनऊ। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का मंगलवार को वार्षिक अधिवेशन हुआ। इसमें एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों व कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिलाने के लिए आंदोलन की घोषणा की गई।
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में हुए अधिवेशन में प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा पुरानी पेंशन हमारा हक है। इससे कम कोई भी
विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में घोषणा
योजना स्वीकार नहीं की जाएगी। पुरानी पेंशन के लिए हम सब एकजुट होकर आंदोलन को और तेज करेंगे।
शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि एमएलसी अरुण पाठक, एमएलसी अवनीश सिंह, एमएलसी बाबूलाल तिवारी ने कहा कि सरकार शिक्षकों और कर्मचारियों की समस्याओं के
समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। हम सब मिलकर समस्याओं का समाधान कराएंगे। 2004 बैच के शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने के विकल्प की हर बाधा को दूर कर उसे लागू कराने का प्रयास किया जा रहा है।
कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान ने शिक्षकों के तबादले से जुड़ी समस्याओं का मुद्दा उठाया। अधिवेशन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शालिनी मिश्रा, अभय मिश्रा, डॉ. यशोवर्धन त्रिपाठी, मंगेश यादव, अनंत सिंह आदि शामिल हुए।