एक तरफ परिषदीय स्कूल की स्थिति सुधारने के लिए अधिकारी हर संभव प्रयास कर रहे हैं वहीं अधीनस्थों को स्थिति सुधारने की कोई परवाह नहीं है। जनपद के किशनी ब्लाक में परिषदीय शिक्षा
का सर्वाधिक बुरा हाल है। चेतावनी के बाद भी सुधार न होने पर बीएसए जनपद मैनपुरी ने खंड शिक्षा अधिकारी को एक और कठोर चेतावनी जारी की है। सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
बीएसए दीपिका गुप्ता ने खंड शिक्षा अधिकारी किशनी सुनील कुमार दुबे को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने का नोटिस जारी करते हुए कहा कि 11 दिसंबर को विकासखंड वार उपस्थिति की समीक्षा की गई तो सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और 10 दिसंबर तक किशनी के स्कूलों की स्थिति सर्वाधिक खराब पायी गई। उपस्थिति की समीक्षा में खंड शिक्षा अधिकारी किशनी को पहले भी चेतावनी दी गई। लेकिन उपस्थिति बढ़ाने के लिए कोई सुधार नहीं किया गया। जिससे जिले की रैंक गिर रही है। बीएसए दीपिका गुप्ता ने खंड शिक्षा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।